
प्रदीप जायसवाल
भोपाल. मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं.बीजेपी, कांग्रेस समेत समाजवादी पार्टी सहित अन्य दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की पहल अभी चल रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाल ही में अपना मध्यप्रदेश का दो दिनी दौरा करने के बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौरी सिंह यादव का कहना है कि अखिलेश यादव से टेलीफोन पर उनकी बातचीत हुई है और उन्होंने आग्रह किया है कि वे एक बार फिर मध्यप्रदेश का दौरा करें. गौरी यादव का कहना है कि उनकी बात अखिलेश यादव ने मान ली है और वह अगस्त के पहले सप्ताह में मध्यप्रदेश का दो दो दिनी दौरा करने आ रहे हैं. सपा स्टेट चीफ गौरी सिंह यादव ने बताया कि यह दौरा उनके गृह जिले सागर, उससे सटे रायसेन जिले के सिलवानी और एक अन्य विधानसभा क्षेत्र में होगा. यादव ने बताया कि मैंने अखिलेश यादव से यह भी कहा है कि इन क्षेत्रों में मेरी अपनी खास दिलचस्पी है. यादव ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बताया कि हाल ही में उनकी हाईकमान के साथ एक मीटिंग हुई थी. जिसमें सभी बड़े पदाधिकारियों से सुझाव मांगे गए थे .मैंने खुद ने यह सुझाव दिया है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस समेत अन्य दलों के साथ गठबंधन करना फायदेमंद होगा, लेकिन अंतिम फैसला आलाकमान को ही करना है. यादव ने बताया कि MP में सपा और कांग्रेस गठबंधन को लेकर उनकी कमलनाथ से भी चर्चा हुई है. कमलनाथ ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर हाईकमान जो भी अंतिम निर्णय लेगा, वही मध्यप्रदेश में लागू होगा.