
भोपाल. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने बेरोजगारी और सरकार द्वारा दिये रोजगार के आंकडे पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि जिन 1लाख 24हजार लोगों को रोजगार और नौकरी देने का दावा किया है सरकार उनकी सूची जारी करे। मप्र कांग्रेस कमेटी के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने रोजगार मेले के छलावे को संस्थागत ठगी निरूपित किया है।
गुप्ता ने बताया कि राजगड़ मेले में ऐक भी कंपनी नहीं पहुंची लगभग 10हजार बेरोजगार भटकते रहे भाजपा पोषित दलालों को भोपाल मेले में कई चेनलों ने दिखाया है। 800 उपयंत्री के पदों पर 6 लाख इंजीनियरों को सरकार ने ज्यादा पढाई करने के लिये रिजेक्ट कर दिया हजारों बेरोजगार आन लाइन परीक्शाओं में चुने जाने के बाद भी बेरोजगार हैं। इसी पद्धति से चुने हुए हजारों अतिथि शिक्षक मारे मारे घूम रहे हैं। गुप्ता ने कहा कि जादू से बिजली का बिल कम करने वाले मामा जादू से चुने हुए बेरोजगारों की नौकरियां कब पक्की करेंगे?