– कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बयान पर भाजपा का पलटवार

भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राहुला कोठारी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के उस बयान पर तीखा हमला बोला है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मदारी कहा है। राहुल कोठारी ने कहा है कि भगवान शिव ने भी मदारी-वानर लीला की थी। उन्होंने लीला का वर्णन करते हुए कहा कि “एक बार कैलाश पर्वत पर भगवान शिव ने पार्वतीजी से कहा कि जिनके नाम को मैं दिन-रात स्मरण करता हूं, वे ही प्रभु अवतार धारण करके संसार में आ रहे हैं। सभी देवता उनके साथ अवतार ग्रहणकर उनकी सेवा करना चाहते हैं, तब मैं भी उससे वंचित क्यों रहूं? मैं भी वहीं चलूं और उनकी सेवा करके अपनी युगों की लालसा पूरी करूं।” इसके बाद भगवान शिव ने भी मदारी-वानर का रूप धारण किया था और फिर हनुमान के रूप में भगवान श्रीराम के साथ रहे। भगवान शिव इस सृष्टि के महाप्रभु हैं और उन्होंने इस सृष्टि को राक्षसों के प्रकोप से उनके कोप से बचाकर रखा। इसी तरह मध्यप्रदेश में “शिव”राज सिंह चौहान भी प्रदेश को बचाकर रख रहे हैं। वे मध्यप्रदेश एवं यहां की जनता के लिए किसी अवतार से कम नहीं हैं।जिस प्रकार भगवान शिव ने कभी देवरूप से, कभी मनुष्यरूप से और कभी वानर रूप में सत्य की सेवा की उसी तरह शिवराज सिंह चौहान जी ने जब से प्रदेश में मुख्यमंत्री का दायित्व संभाला है तब से प्रदेश की जनता का वे बखूबी ध्यान रख रहे हैं। कभी वे श्रवण कुमार बनकर बुजुर्गों को तीर्थदर्शन यात्रा करवा रहे हैं, तो कभी अन्नपूर्णा देवी का रूप धारणा करके गरीबों को एक रूपए किलो गेहूं और दो रूपए किलो चावल दे रहे हैं। वे गरीबों के बेटियों के घरों को बसा रहे हैं तो उनके जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई-लिखाई का खर्च वहन कर रहे हैं। राहुल कोठारी कहते हैं कि प्रदेश के “शिव”राज में कहीं कोई असुरी शक्ति न आ जाए, इसके लिए वे जनता से आशीर्वाद लेने के लिए भी निकले हैं।कमलनाथ जी के इस तरह के बयानों से कहीं कांग्रेस की ही लंका ना जल जाए।