BJP के रडार पर दिग्विजय

दिग्विजय के बहाने कांग्रेस होगी आबाद या शिवराज को फिर आशीर्वाद!

मुकाबला कांग्रेस से कम, दिग्विजय से कहीं ज्यादा

प्रदीप जायसवाल

भोपाल. बस, इतनी सी बात. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान माफी मांगे या फिर यह सिद्ध कर दें कि दिग्विजय सिंह राष्ट्रद्रोही की श्रेणी में आते हैं. न कोई चेतावनी न कोई मानहानि. तो फिर परेशानी किस बात की. बात जरूर छोटी सी लग रही है, इतनी सी लग रही है. पर ऐसा है नहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह के बारे में जो कुछ कहा, वह उनकी जुबान फिसलने जैसा तो नहीं है. अगर ऐसा होता तो दिग्विजय सिंह पर शिवराज सिंह चौहान बार-बार, लगातार जुबानी हमले करना बंद कर देते. दिग्विजय सिंह भी समझ रहे हैं. 2003 में एक चुनौती उमा भारती से मिली थी, तो 2018 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उमा भारती से छोटी चुनौती नहीं है. एक 10 साल का राजा रह चुका है तो एक 10 साल से ज्यादा समय का राजा है. दिग्विजय सिंह का मध्य प्रदेश में राज करने का अपना अलग अंदाज था. शिवराज को बखूबी मालूम है, लोगों की नब्ज पर हाथ रखना. तभी तो वह एक ही बात दोहराते हैं, मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, जनता मेरी भगवान और मैं इस भगवान का पुजारी हूं. बेशक! कांग्रेस के लिए कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बीजेपी से मुकाबले की महती जिम्मेदारी है, लेकिन बीजेपी के निशाने पर तो सिर्फ और सिर्फ दिग्विजय सिंह है. भाजपा के लिए दिग्विजय सिंह आसान टारगेट है. 2003 में मिस्टर बंटाधार का नारा आर-पार कर गया. लोगों पर यह ऐसा छाया कि bjp की नैया पार लगा गया. 2018 के चुनाव के लिए BJP सरकार अपने कामकाज की तुलना खुद की सरकार से तो नहीं कर सकती है ना. फिर क्या, जब भी करेगी तो वह कांग्रेस का 10 साल का राज सामने रखेगी. जाहिर है, जब ऐसा करेगी तो दिग्विजय सिंह स्वाभाविक तौर पर उसके निशाने पर तो आ ही जाएंगे ना. तो फिर मान लीजिए कि bjp और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिग्विजय सिंह के बारे में जो कुछ कह रहे हैं वह जाने-अनजाने नहीं, बल्कि एक सोची- समझी रणनीति के तहत ही हो सकता है. आसानी से समझा जा सकता है कि शिवराज ने दिग्विजय सिंह को देशद्रोही की श्रेणी में यूं ही नहीं बताया होगा. शिवराज और BJP को आज भी लगता है कि उनकी सरकार से ज्यादा गुस्सा तो दिग्विजय सिंह के खिलाफ लोगों में मौजूद है. अब सवाल उठना लाजिमी है कि कांग्रेस, उसके बड़े नेता और रणनीतिकार BJP और शिवराज के दिग्विजय सिंह पर बोले जाने वाले हमलों से कैसे निपट पाते हैं. दिग्विजय सिंह खुद को देशद्रोही करार दिए जाने पर 26 जुलाई को भोपाल के टीटी नगर थाने पर गिरफ्तारी देंगे. इस दौरान मध्यप्रदेश में शिवराज जन आशीर्वाद लेते हुए नजर आएंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि दिग्विजय पर की गई टिप्पणी को लेकर शिवराज के खिलाफ लोगों में गुस्सा फूटेगा या फिर अब तक जैसा सब कुछ सामान्य नजर आ रहा है, ठीक वैसा ही रहेगा.
updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply