पॉलिटिक्स अपडेट… अपने बूते चुनाव लड़ेगी जनता कांग्रेस

जनता कांग्रेस पार्टी ने बनाई विधानसभा चुनावी रणनीति …

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी की मजबूती के लिये हुए कई निर्णय

भोपाल. जनता कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के द्वारा विगत दिवस नई दिल्ली में एक खास बैठक के दौरान मध्यप्रदेश में होने वाले चुनावों की समीक्षा की जाते हुए रणनीति बनाई गई। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष अमित वर्मा के नेतृत्व में कई निर्णय लिये जाते हुए पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य जोर-षोर से प्रारम्भ हुआ। जिसके तहत पार्टी को पूरे प्रदेश में चार झोनों में बांटा जाते हुए पूर्वी मध्यप्रदेश की कमान सतना के सक्रीय पदाधिकारी उपेन्द्र त्रिवेदी, पश्चिमी मध्यप्रदेष की कमान इन्दौर के सक्रीय पदाधिकारी कांतिलाल देसाई एवं श्रीमति कुसुम प्रजापति, उत्तरीय मध्यप्रदेश की कमान जितेन्द्र शर्मा एवं सीताराम पाटीदार, मध्य मध्यप्रदेश की कमान अंकित चिंतामणी एवं मोहम्मद इरशाद मन्सूरी को प्रभारी बनाया जाते हुए चुनाव अभियान समिति के सभी 9 सदस्यों के साथ मिलकर जनता कांग्रेस का चुनावी मैदान संभालने का कार्य दिया गया। इन 9 सदस्यों मंे श्रीमान हुकुमचंद पाटीदार (मनावर), श्रीमान इदरिश मन्सूरी (शुजालपुर), श्रीमान वी.पी. त्रिपाठी (सीधी), एडवोकेट सरस्वती बड़गैंया (जबलपुर), श्रीमान दिनेश रायसेन (इन्दौर), श्रीमान आजम खान (भोपाल), श्रीमति माया वर्मा (इन्दौर), श्रीमान कादर खान (खरगोन), श्रीमान राजेश कुमार सेन (रीवा) शामिल हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अमित वर्मा ने जारी वक्तव्य में बताया कि जनता कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया कि जनता कांग्रेस पूरे प्रदेश में अकेले चुनाव लडे़गी एवं किसी के साथ किसी प्रकार का गठबंधन या मोर्चा साझा नहीं करेगी। जनता का विश्वास हमारे साथ है, और हम जनादेष को स्वीकार करेंगे ना की उठापटक की राजनीति कर किसी प्रकार के कोई गठबंधन में विश्वास करेंगे। प्रदेश में जनता भाजपा सरकार के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है एवं एक विपक्षी के रूप में कांग्रेस भी अपना जनाधार पूरी तरह से खोकर सिर्फ मुख्यमंत्री पद के लिये लड़ाई लड़ने वाली पार्टी बनकर रह गई है। जिसके लिये जनता दोनों ही दलों से विमुख होकर अब तीसरे विकल्प की तलाश में है जोकि जनता कांग्रेस के रूप में प्रदेश भर मंे पसंद किया जा रहा है।
जनता कांग्रेस के द्वारा सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में 130 से अधिक संभावित विधानसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी जायेगी।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply