पॉलिटिक्स अपडेट…नूरी ने पीसीसी चीफ को दी सफाई

आदरणीय श्री कमलनाथ जी
अध्यक्ष(सांसद)
मध्यप्रदेश कोंग्रेस कमिटी

विषय-उज्जैन प्रेस वार्ता की घटना के सम्बन्ध में।

माननीय प्रदेश अध्यक्ष महोदय 28 जुलाई को उज्जैन पत्रकार वार्ता के दौरान सारे घटनाक्रम में खास बात ये थी कि मुझे उज्जैन जिला चुनाव अभियान समिति के प्रभारी राजवर्धन दत्तीगाव ने मंच पर बैठने के लिए कहा था जो कि आदरणीय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की जानकारी में नही था कही ना कही स्थानीय आयोजको ने भी ये बाद सिंधिया जी की जानकारी में नही डाली थी अतःसारे पहलू जानने के बाद मुझे प्रतीत होता है जो भी घटनाक्रम हुआ वो यकायक हो गया एवम सारा मामला किसी भी दुर्भावना से ग्रस्त होकर नही किया गया था
मैं चाहती हूँ कि हम इस समंध में पारिवारिक रूप से चर्चा कर सारे घटनाक्रम पर विराम लगाए क्योकि जो भाजपा की सरकार प्रदेश में महिला सम्मान और सुरक्षा लागू करवाने में अक्षम में वो इस मामले में राजनैतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रही है जो कि मैं कतई बर्दाश्त नही करुँगी।…

नूरी खान
प्रवक्ता
मध्यप्रदेश कोंग्रेस कमिटी

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply