कटनी में रोड शो के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ अभूतपूर्व स्वागत

कटनी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने शुक्रवार को कटनी में रोड शो किया। रोड शो के दौरान सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। मिशन चौक से स्टेशन चौराहे तक के करीब पौने दो किलोमीटर के रास्ते को पार करने में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को लगभग दो घंटे का समय लगा। इस दौरान पूरे समय उन पर फूल बरसते रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह शुक्रवार शाम कटनी पहुंचे। यहां जिले के चारों प्रत्याशियों के समर्थन में उन्होंने रोड शो किया। रोड शो का शुभारंभ मिशन चौक से हुआ। यहां 21 ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार एवं शंखनाद से रोड शो का शुभारंभ किया। ढोल.नगाड़ों के साथ श्री अमित शाह का रोड शो आगे बढ़ा। मिशन चौक से आगे मुस्लिम समाज के भाई-बहनों ने श्री शाह का मंच से स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित मुस्लिम बहनों ने अपनी हथेली बने कमल निशान श्री शाह को दिखाकर उनका अभिवादन किया। रास्ते में कई जगहों पर स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्टेज बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। पूरे शो के दौरान ‘अबकी बार 200 पार’ और फिर भाजपा, फिर शिवराज के नारे गूंजते रहे।
श्री अमित शाह जी का रोड शो शेर चौक, झंडा बाजार, जैन कीर्ति स्तंभ, कपड़ा बाजार होते हुए रुई बाजार पहुंचा। यहां भी मुस्लिम भाईयों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। यहां से रोड शो सुभाष चौक, मेन रोड, गोल बाजार होते हुए स्टेशन चौराहे पर पहुंचा। यहां भाजपा अध्यक्ष के स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। रोड शो के दौरान श्री शाह के साथ विशेष रूप से सजाए गए रथ पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पांडे, श्री गौरव भाटिया, जिला अध्यक्ष श्री पीताम्बर टोपनानी, जिले के चारों प्रत्याशी श्री संजय पाठक, श्री मोती कश्यप, श्री संदीप जायसवाल और श्री प्रणय पांडे उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.