
भोपाल : काफी समय पश्चात भोपाल आगमन पर जनता कांग्रेस पार्टी के महासचिव अमित वर्मा ने पार्टी मुख्यालय से पत्रकारो से चर्चा करते हुये मध्यप्रदेश के हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार लगभग हर मुद्दे पर फेल हो चुकी है।
वर्मा ने कहा कि जनता के सामने मुद्दों को भटकाने वाले कामों में विशेषज्ञ मामा सरकार आज गांव से लेकर शहर तक भ्रष्टाचार रोकने में असफल हो गयी है । उदाहरण के लिए इंदौर भोपाल शहरो में पुलिस कमिश्नरी लागू कर जिले के अन्य कस्बों शहरों को ग्रामीण घोषित कर लगभग 20 वर्ष पीछे ढकेल दिया गया है। जहां आज आईपीएस अधिकारीयो के अभाव में अफसरशाही तंत्र प्रशंसा गान सुनने में व्यस्त हैं और अदने कर्मचारियों के भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है। कुछ दिन पहले हुयी कारम डेम जांच प्रक्रियाओं पर भी लीपा-पोती चल रही है । ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग कर्मी मनचाहा नियम बनाकर टारगेट पूरे करने के लिए जनता पर अत्याचार कर रहे हैं । सडके एक साल की बारिश भी नहीं झेल पायी हैं । महंगाई रोकने पर कोई योजना नहीं है । बस मामाजी की सरकार बिना वजह आक्रामक मूड में दिखने लगी है हर जगह। वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय प्रदेश की जनता चाहती है कि आपकी सरकार उनकी समस्याओं को सुलझाने में सकारात्मकता दिखाये , ना कि छोटे मोटे अपराधों पर आक्रामकता दिखाकर सफलता के गुणगान में सरकार व्यस्त दिखे । झूठे प्रकरणों के पहाड खडे करने और जेलें भर देने से प्रदेश नहीं चलेगा मामाजी , आज जरूरत है कि प्रदेश सरकार अपने विभागो में फैले भ्रष्टाचारो पर लगाम कसे , अधिकारीयो पर कामों की सार्वजनिक समीक्षाओ की जिम्मेदारी हो , सरकार के हर अधिकारी के पास जनता की समस्याओं का समाधान हो और उनके सवालो के जवाब हो , जबलपुर आरटीओ के यहां विगत सप्ताह मिली बेहिसाब काली कमाई उदाहरण है आपकी सरकार के विभागीय भ्रष्टाचारी तंत्र का । जनता कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वरना 2018 में जो नतीजे प्रदेश की जनता ने दिये थे , अबकि बार 2023 में भी आपकी सरकार फिर से परिवर्तन की ओर जा रही है ।
