बावरिया ने नियुक्त समन्वयकों के साथ की चर्चा

 
भोपाल 28 जनवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (प्रदेश प्रभारी) श्री दीपक बावरिया आज अपरान्ह में भोपाल पहुंचे। श्री बावरिया ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश में संगठनात्मक एवं चुनावी गतिविधियों के माध्यम से संगठन की मजबूती के लिए नियुक्त समन्वयकों के साथ संगठनात्मक चर्चा की।
श्री बावरिया ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए नियुक्त समन्वयकों से आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा कर उन्हें संबंधित आवंटित जिलों में दौरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश के समस्त जिलों के लिए नियुक्त उपस्थित समन्वयकों से संगठनात्मक गतिविधियों के संबंध में अपने सुझाव साझा करते हुए अपने साथियों के साथ शीघ्र ही अपने प्रभार वाले जिले में पहुंचकर संगठनात्मक बैठक आहूत करने के निर्देश भी दिये। श्री बावरिया ने कहा कि शीघ्र ही जिलों में पहुंचकर ब्लाक, मण्डलम, सेक्टर और बूथ स्तर की बैठकें आयोजित कर क्षमताओं के आधार पर विश्वसनीयता वाले सक्रिय कांग्रेसजनों की जानकारी एकत्र करें, जातीय समीकरण के साथ-साथ वर्गों का समावेश करें, अच्छा काम करने वाले व्यक्ति को आगे लायें। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री श्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, पूर्व छात्र नेता श्री मृणाल पंत भी बैठक में उपस्थित थे। 

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply