भोपाल, 01 फरवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (प्रदेश प्रभारी) श्री दीपक बावरिया आज दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और तीनों मंजिलों पर स्थित प्रत्येक कक्षों का निरीक्षण कर बैठक व्यवस्था और उसमें सुधार हेतु संबंधितों से चर्चा की। तदोपरांत अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री के.के. मिश्रा, पूर्व विधायक श्री पारस सखलेचा, प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री मृणाल पंत, विधि विभाग के अध्यक्ष श्री अजय गुप्ता (एडवोकेट), विचार विभाग के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अनिल गर्ग, आरटीआई विभाग के अध्यक्ष श्री अजय दुबे, आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. आनंद राय एवं अमिताभ अग्निहोत्री से आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी अलग-अलग भूमिकाओं को लेकर करीब 01 घंटे तक विस्तृत चर्चा की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री अशोकसिंह व नर्मदा प्रसाद शर्मा भी मौजूद थे।
श्री बावरिया ने सायं 4 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें लगभग सभी विधायकगण मौजूद थे, आगामी विधानसभा के अंतिम और बजट सत्र में विधायकों के साथ सरकार को पूरी तरह घेरने की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा की।