बावरिया साहब का U टर्न या कांग्रेस विरोधियों की चाल

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व मप्र प्रभारी दीपक बाबरिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उन्होंने 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके राज्य के वरिष्ठ नेताओं से अपील किया है कि वे युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करे। युवाओं को अपने अनुभव का लाभ दिलाते हुए उनमे नेतृत्व क्षमता का विकास करने में योगदान दे। जो चार-पांच बार विधायक रहे है, वे तो निश्चित-रूप से युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें प्रशिक्षित कर सकते है। हम पार्टी में योग्य व दक्ष युवाओं की टीम तैयार करना चाहते है।
श्री बाबरिया ने स्पष्ट किया कि उन्होंने 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके नेताओ व 4 या 5 बार विधायक रहे नेताओ को पार्टी की टिकट नहीं देने संबंधी कोई बयान दिया ही नही है। वे तो बार-बार यही कह रहे है कि चुनाव जीतने में सक्षम उम्मीदवारों को ही टिकट दी जायेगी। टिकट देते समय उम्मीदवार की उम्र को आधार न मानकर जन-स्वीकार्यता व उनके द्वारा किए गये कार्यो को ही महत्व दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने हेतु उनके द्वारा की गई अपील को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है। देश का युवा वर्ग कांग्रेस के यथार्थ विकासवादी दृष्टिकोण से प्रभावित होकर कांग्रेस से जुड़ रहा है।
श्री बाबरिया ने बताया कि उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमो को संचालित करने हेतु सक्षम नेताओ व कार्यकर्ताओ से वित्तीय योगदान कंट्रीब्यूशन देने की अपील किया है। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन मंगाने से योग्य प्रत्याशी के चयन में आसानी होती है। आवेदन के साथ 50 हजार व 25 हजार रुपये का ड्राफ्ट कंट्रीब्यूशन अर्थात पार्टी कार्यक्रमो को संचालित करने हेतु वित्तीय योगदान के रूप में लिया जा रहा है, फ़ीस के रूप में नही। फ़ीस अनिवार्य होती है जबकि कंट्रीब्यूशन अनिवार्य नही होता। आर्थिक दृष्टि से सक्षम सभी आवेदकों से ड्राफ्ट जमा करने की अपील की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पूरी शक्ति के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। पार्टी विरोधी तत्व ही कांग्रेस की आर्थिक स्थिति के दयनीय होने का दुष्प्रचार कर रहे है। आर्थिक दृष्टि से कमजोर किन्तु जन-समर्थन में मजबूत उम्मीदवारों का सारा भार पार्टी वहन करेगी।(UpdateMpCg.com)

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply