भोपाल. प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया के विदिशा दौरे के दौरान कुछ अतिउत्साहित कार्यकर्ताओं द्वारा इस दौरान की गयी नारेबाज़ी और बदतमीजी की घटना को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गंभीरता से लिया है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इस घटना की पड़ताल के लिए दो सदस्यीय जाँच समिति का गठन किया है. जिसमें पी.सी. शर्मा व एड. साजिद अली को शामिल किया गया है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने नेताद्वय को मौक़े पर जाकर, घटनाक्रम की पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर, सभी पक्षों से चर्चा कर आज शाम तक रिपोर्ट देने के लिये निर्देशित किया है. इस जांच रिपोर्ट के बाद दोषी कांग्रेसियों पर गाज गिरना लगभग तय माना जा रहा है.