कोलारस। कोलारस विधानसभा उपचुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया ने कोलारस विधानसभा के ग्राम मोहरा, सिंगारपुर, किलावानी में ग्रामीण जनों व कार्यकर्ताओं से संवाद किया एवं कोलारस मंडल के सेक्टर प्रभारी, मतदान प्रभारी, पेज प्रभारी, सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. उन्होंने कहा कि कोलारस विधानसभा के 311 मतदान केंद्रों की परिधि में आने वाले हर क्षेत्र के विकास की योजना बनाई जाएगी. यह क्षेत्र राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की कर्म स्थली रही है, मेरी मां ने संसदीय क्षेत्र से पहला और आखिरी चुनाव लड़ा और यहां की जनता ने इस विधानसभा क्षेत्र से 35 साल तक भाजपा विधायक दिया हैं, उसी तरह आप सबसे आग्रह है कि भाजपा प्रत्याशी को भी भारी बहुमत से विजयी बनाएं. आपको दो विधायक मिलेंगे, एक देवेंद्र जैन और दूसरा आपकी यशोधरा राजे सिंधिया. आपके क्षेत्र की विकास की जिम्मेदारी मेरी रहेगी।(UpdateMpCg.com)
