भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से भाजपा, प्रलेखन व ग्रंथालय विभाग के प्रदेश संयोजक श्री अनिल चंद्रशेखर सप्रे ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों एवं 20 जिलों के जिला संयोजकों की घोषणा कर दी है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों में प्रदेश सह संयोजक एवं प्रदेश ग्रंथालय प्रभारी श्री आशीष रत्नपारखे भोपाल, प्रदेश सह संयोजक, शहडोल संभाग प्रभारी श्री विपिन उपाध्याय शहडोल, ग्वालियर संभाग प्रभारी श्री गोपाल गांगिल ग्वालियर को मनोनीत किया है।
जिला संयोजकों में श्री रामप्रसाद परेठा श्योपुर, श्री हेमंत वाराशक मुरैना, श्री नरोत्तम सिंह नागर ग्वालियर नगर, श्री जितेन्द्र काली जैन ग्वालियर ग्रामीण, श्री विनोद पाठक दतिया, श्री वीरेन्द्र वशिष्ठ शिवपुरी, श्री शंभू सिंह यादव गुना, श्री रवि ठाकुर सागर, श्री दीनू दुबे पन्ना, श्री रामकृष्ण पटेल सिंगरौली, श्री राजीव श्रोती होशंगाबाद, श्री प्रवीण जैसानी हरदा, श्री सोनू गौर (परवलिया) भोपाल ग्रामीण, श्री मोहन चैरसिया सीहोर, श्री विजयपुर खरगौन, श्री महेन्द्र जायसवाल बड़वानी, श्री रतन सिंह राही अलीराजपुर, श्री अंकुर पाठक झाबुआ, डाॅ. कमल जैन धार, श्री गिरीराज मण्डलोई को शाजापुर का जिला संयोजक मनोनीत किया है।