भोपाल। राष्ट्रीय पक्षी मोर का तस्कर गिरफ्तार. वन विभाग के उड़न दस्ते ने लटेरी में मारा छापा. लटेरी तहसील के ग्राम मुरारिया स्थित एक मकान से हकीम खान को किया. गिरफ्तार. उड़न दस्ता भोपाल की टीम ने मोर बेचते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार. आरोपी ने तीन मोरो का 6000 रुपए में किया था सौदा. कई सालों से राष्ट्रीय पक्षी मोर को पकड़कर भोपाल और अन्य क्षेत्रों में बेच रहा था आरोपी. 2-3 हज़ार रुपए में बेचता था मोर.
भोपाल। एयर इंडिया की मार्निंग मुंबई उड़ान 31 अगस्त तक निरस्त. 12 जुलाई से बंद है. भोपाल-मुंबई उड़ान, सीटें कम होने से किराया बढ़ा. पहले 12 से 31 जुलाई तक के लिए किया गया था निरस्त. एक माह के लिए बढ़ा दी गई अवधि. उड़ान संख्या एआई 633 सुबह 7.20 बजे पहुंचती है. भोपाल.बाद में यही उड़ान वापस मुंबई के लिए होती है रवाना. एक माह तक उड़ान निरस्त होने से भोपाल-मुंबई रूट पर बढ़ गया है किराया. इस रूट पर अब एयर इंडिया की एक और जेट एयरवेज की दो उड़ानें है उपलब्ध.इन उड़ानों में अब 5 से 6 हजार रूपए में की जा रही है बुकिंग.
भोपाल। दिल्ली, लखनऊ रूट में भी उड़ान में कटौती.एयर इंडिया ने अपनी सुबह की दिल्ली उड़ान संख्या एआई 435/436 को भी किया निरस्त.12 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को किया गया निरस्त. लखनऊ-भोपाल-लखनऊ उड़ान भी अब नहीं चलेगी प्रतिदिन. मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को ही भरेगी उड़ान. यात्रियों की कम संख्या और कुछ उड़ानों को हज यात्रा में लगाने के कारण हुई कटौती.
भोपाल। नगर निगम परिषद की बैठक आज.
स्मार्ट पार्किंग मुद्दे पर हो सकता है हंगामा.
परिषद में आज पेश होगा मनोरंजन कर का प्रस्ताव.
GST के बाद भी 20% का नए मनोरंजन टैक्स का पार्षद कर रहे विरोध.
केबल टीवी पर 48% टैक्स जिओ अमेज़न प्राइम को छूट देने से केबल ऑपरेटर नाराज.
भोपाल। आज दोपहर 12 बजे तक स्थगित हो जाएगी बाबू की हड़ताल.
वित्त मंत्री से होगी ग्रेड पे को लेकर चर्चा.
वेतन विसंगति दूर करने के केंद्र के समान भत्तो की मांग. 23 जुलाई से बाबुओं की हड़ताल से काम-काज हो रहा प्रभावित.
बाबू का ग्रेड पे 1900 से बढ़ाकर 2400 किए जाने पर वित्त मंत्री से होगी चर्चा.
वित्त मंत्री ने बाबुओं को दिलाया था अगली कैबिनेट में प्रस्ताव पारित होने का भरोसा.
You must be logged in to post a comment.