भोपाल अपडेट…पदयात्रा पर निकल पड़े भाजपा नेता मिश्रा

भोपाल. भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री मनोरंजन मिश्र के नेतृत्व में “अटल संबल यात्रा” शिवनगर वार्ड-73 मे निकाली गई, यात्रा पदयात्रा के रूप मे निकाली गई । यात्रा को संबोधित करते हुये श्री मनोरंजन मिश्र जी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार कि जन कल्याणकारी योजनाओं को हर गरीब मजदूर के परिवार तक पहुँचाना हमारा प्रथम ध्येय है । संबल योजना देश की सबसे बड़ी जनकल्याणकारी योजना है । इस योजना का लाभ मुख्यमंत्री मा. शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुसार प्रत्येक असंगठित मजदूर, गरीब को मिल सके और उनका जीवन बेहतर बन सके इस उद्देश्य से इस पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है । मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मानना है कि उनके प्रदेश मे प्रत्येक घर मे खुशहाली हो, सभी निरोगी रहें, सबके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वरोजगार की व्यवस्था हो और मध्यप्रदेश का प्रत्येक परिवार संबल बन सके। हम प्रयास कर रहे हैं कि भोपाल सहित प्रदेश के सभी स्थानों पर आम जनता संबल योजना को लेकर जागरूक हो सके और अपना अधिकार शासन से प्राप्त कर सके । श्री मिश्र के अनुसार जिन लोगों का संबल योजना मे पंजीयन नहीं हो पाया है उन्हे चिन्हित कर इस योजना का लाभ पहुँचाना इस “अटल संबल यात्रा” का मुख्य उद्देश्य है । समापन के अवसर पर भारत माता की भव्य आरती का आयोजन किया गया।

updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply