भोपाल अपडेट… महापौर को बहनों ने बस में बांधी राखी

भोपाल. महापौर आलोक शर्मा ने BCll बसों में किया औचक निरीक्षण. माताओं-बहनों से पूछा कोई पैसे तो नहीं लिए. आज निशुल्क बस सेवा की घोषणा की है मैंने अपनी बहनों के लिए. बस में सभी माताएं-बहनों ने खुशी जाहिर करते हुए महापौर के लिए बजाई तालियां. इस मौके पर बस में सफर कर रही माताएं-बहनों में से कई बहनों ने अपने बैग में से रुमाल-राखी निकालकर महापौर की कलाई पर बांधी राखी.

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply