भोपाल के भानपुर स्थित खंती में फिर भड़की आग। तालाबंदी और कचरे की डंपिंग बंद होने के बाद भी नासूर बनी खंती। सोमवार शाम 7:00 बजे से खंती में फिर सुलग उठी आग। धुआं के चलते के चलते स्थानीय निवासी हुए परेशान। नगर निगम की दमकल आग बुझाने के काम में जुटी। 20 दमकल मौके पर।
@ राकेश शर्मा