समता चौक पर अचानक पहुंचे पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री, भोपाल के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव.
जिला अध्यक्ष विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह से मुलाकात कर समता चौक मैं बैठकर चाय पीते हुए समता चौक के बारे में चर्चा की. सुरेंद्र नाथ सिंह से मंत्री जी ने बातों बातों में पूछा कि मुख्यमंत्री जी और आप समता चौक से ही विपक्ष की नेतागिरी करते थे और आज आपके समता चौक से ही प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री है.
समता चौक पर कार्यकर्ताओं का दरबार व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह से भोपाल के कार्यकर्ताओं का जन्मदिन मनाने का तरीका पूछा. उन्हें बताया कि हर दिन 8 से 10 लोगों का जन्मदिन मनाते हैं. केक काटकर फूल मालाओं से बर्थडे बॉय का स्वागत करते हैं. केक क्या कार्यकर्ता ही लाता है या आप स्वयं कार्यकर्ताओं के लिए केक गिफ्ट करते हैं. सहज भाव से जिलाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा मैं भारतीय जनता पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं. सब कार्यकर्ताओं का दिया हुआ है उन्हीं को समर्पित करता हूं. इस अवसर पर समता चौक पर उपस्थित थे जिले के उपाध्यक्ष अशोक सैनी, रवींद्र अवस्थी, राजेंद्र गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, अर्जुन यादव, सागर दत्ता, अंशुल श्रीवास्तव, अजय साहू, अभिषेक बाजपेई मौजूद थे.