0 निमाड़ और मालवा में कांग्रेस ने दिखाई ताकत





बड़वानी/धार. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ गुरुवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत बड़वानी जिले के राजपुर और मालवा के धार पहुंचे. खास बात यह है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ का जगह-जगह लोगों ने जोरदार स्वागत किया और राजपूर एवं धार पहुंचने से पहले ही उन्हें देखने सुनने हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, कार्यकारी अध्यक्ष बाला बच्चन और कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे.