धार। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 24 अगस्त को धार जिले में पहुंचेगी।

प्रदेश सह मीडिया प्रभारी उदय अग्रवाल ने बताया कि श्री चौहान 24 अगस्त को प्रातः 11.15 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा धार जिले के उमरबन पहुंचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे सिंघाना पहुंचकर रोड शो एवं रथ सभा में शामिल होंगे। दोपहर 1.20 बजे सिंघाना से रनतलाव होते हुए लोहारी पहुंचकर रथसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे लोहारी से धुलसर, अंबाड़ा, चोर बायडी, लोनी फाटा होते हुए कुक्षी में मंचसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। दोपहर 3.40 बजे कुक्षी से रामपुरा होते हुए बाग में मंचसभा को संबोधित कर टाण्डा हेतु प्रस्थान करेंगे। शाम 5.15 बजे टाण्डा में रथसभा को संबोधित करेंगे। श्याम 6.45 बजे टाण्डा से रिंगनोद होते हुए राजगढ़ पहुंचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। शाम 7.20 बजे राजगढ़ से सरदारपुर हेतु प्रस्थान करेंगे।