मध्यप्रदेश अपडेट… न्याय यात्रा का अगला चरण 20 से

भोपाल,18 अगस्तस 2018 नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह न्याय यात्रा के छठवें चरण में सागर जिले में दो दिन रहेंगे। श्री सिंह 20 अगस्त को भोपाल से गढ़ाकोटा जिला सागर से अपनी न्यागय यात्रा शुरू करेंगे। नेता प्रतिपक्ष 20 अगस्त से गढ़ाकोटा में जनसंपर्क से यात्रा शुरू करेंगे और रहली में आम सभा करेंगे। उसके बाद देवरी पहुचेंगे जहां आमसभा होगी। रानगिर में सुप्रसिद्ध देवी के मंदिर में दर्शन करने के बाद सुरखी में आम सभा करेंगे। श्री सिंह सागर में आमसभा और रात्रि विश्राम करेंगे। श्री सिंह 21 अगस्तग को मकरोनिया से दूसरे दिन की न्यानय यात्रा प्रारंभ करेंगे। उसके बाद कर्रापुर, बंडा, बांदरी, खुरई और बीना में आमसभा करेंगे।

updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply