


भोपाल. मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर गत 11 अगस्त से राजभवन के पट आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. खास बात यह कि 15 अगस्त तक आम लोगों के लिए खोले जाने वाला राजभवन जहां रात्रिकालीन विद्युत सज्जा से जगमगा रहा है, वहीं मध्यप्रदेश की महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल खुद लोगों के बीच आकर उनसे मेल-मुलाकात कर रही हैं. इस दौरान आमजन उनके साथ सेल्फी भी ले रहे हैं.






