मध्यप्रदेश… रणभूमि के रणबांकुरे. कवि सुमित ओरछा लक्ष्य निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक खास पहल रणभूमि के रणबांकुरे शुरू की गई है. इसमें राजनीतिक दलों से टिकट की प्रबल दावेदारी रखने वाले राजनेता अपना दावा अपडेट न्यूज़ ग्रुप के जरिए पेश कर सकते हैं. इसी कड़ी में BJP से कवि सुमित ओरछा ने निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी जताई है.

updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

1 Comment

  • कवि सौरभ सूर्य

    (August 10, 2018 - 9:57 am)

    जिंदाबाद जिंदाबाद

    युवा दिलों की धड़कन एवं निवाडी विधानसभा क्षेत्र मे सबसे लोकप्रिय जनसेवक हमेशा जनता की सेवा एवं राष्ट्र की सेवा का मन मे भाव रखने बालें ऐसे सम्मानीय भाईसाहब की विधानसभा से जीत निश्चित हैं

Leave a Reply