माननीय प्रधानमंत्री जी बेरोजगारो का पकोड़े बनाने का ठेला ना हटवाए

4bc8638d-a986-4759-9f19-0d57ceae4f3e

मध्यप्रदेश कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पकोड़े बेचने वाले बयान पर मांग की है क्या माननीय प्रधानमंत्री जी आप के कहे अनुसार ”पकोड़े बनाना भी एक व्यापार है” मोदी जी यदि कोई शिक्षित या अशिक्षित बेरोजगार पकोड़े बनाने का व्यापार करता है तो वह कही भी अपना पकोड़े का ठेला लगा सकता है- जैसे ज़ी न्यूज़ के चैनल के सामने प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री या किसी अन्य शासकीय या अशासकीय संस्था/ कार्यालय के सामने तो प्रधानमंत्री जी कृपया आप देश के सभी नगर निगम, नगरपालिका व अन्य शासकीय तंत्र को यह आदेश दे कि वे अतिक्रमण के नाम से उन बेरोजगारो का पकोड़े बनाने का ठेला ना हटवाए। बस यही प्रार्थना है आपसे !(UpdateMpCg.com)

 

 

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply