भोपाल, 28 जनवरी । मध्यप्रदेश में गणतंत्र दिवस समारोह का समापन 29 जनवरी को भोपाल के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में ’’बीटिंग द रिट्रीट’’ समारोह से होगा । पुलिस पाईप बैण्ड, ब्रास बैण्ड, और फिर मास्ड बैण्डस द्वारा कर्णप्रिय संगीतमयी धुन, सामूहिक वादन तथा क्वीक एवं स्लो मार्च की प्रस्तुतियां एस.ए.एफ. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री एस.एल.थाउसेन के मार्गदर्शन में दी जायेगी।
’’बीटिंग द रिट्रीट’’ सैन्य व अर्द्ध सैन्य बलों की प्राचीन परम्परा है । युद्ध के बाद जब सैन्य टुकड़ियाँ वापस अपने कैम्पों में आती थीं तो युद्ध के बाद तनाव कम करने एवं मनोरंजन के लिए बैण्ड वादन का कार्यक्रम रखा जाता था । भारत में इस कार्यक्रम के साथ ही गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमों की औपचारिक समाप्ति होती है ।
कार्यक्रम की शुरूआत शाम 4.30 बजे माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल को राष्ट्रगान द्वारा सम्मान प्रकट कर की जाएगी । फिर पुलिस ब्रास बैण्ड द्वारा हिन्दी व अंग्रेजी क्लासिकल धुनों के साथ ही नई एवं पुरानी हिन्दी फिल्मों के 10 गानों की आकर्षक संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी । तीनों बैण्ड द्वारा मार्चपास्ट करते हुए बैण्डवार व सामूहिक प्रस्तुतियाँ दी जाएगी ।
कार्यक्रम की समाप्ति में सभी बैण्ड सामूहिक प्रस्तुति देंगे व ’’सारे जहाँ से अच्छा’’ के गाने पर मार्चपास्ट करेंगे । राष्ट्रगान के पश्चात् आतिशबाजी का आकर्षक कार्यक्रम होगा ।
इस वर्ष पुलिस ब्रास बैण्ड द्वारा बीटिंग द रिट्रीट में निम्न प्रस्तुतियाँ होगी:-
- स्पेनिश जिप्सी डांस – स्पेनिश धुन
- आओ हुजूर – हिन्दी फिल्म संगीत
- एल बिम्बो – स्पेनिश धुन
- राग भूपाली – भारतीय क्लासिकल
- आ….जाने जा – हिन्दी फिल्म संगीत
- हँसता हुआ नुरानी चेहरा – हिन्दी फिल्म संगीत
- ओवर द वेव्स- वाल्ट्ज
- पुकारता चला हूँ मैं – हिन्दी फिल्मी संगीत
- दि लास्ट ऑफ मोहीकेन्स – दि लास्ट ऑफ मोहीकेन्स फिल्म संगीत
- दि फाइनल काउंटडाउन – जोये टेम्पेस्ट द्वारा गाया गया यूरोपियन गीत
पुलिस पाईप बैण्ड, ब्रास बैण्ड, और फिर मास्ड बैण्डस द्वारा संगीतमयी प्रस्तुतियां दी जायेगी।