अशोकनगर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने मुंगावली के बहादुरपुर मण्डल के पाटन, टीटोर, जारोली एवं धुबियाई में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार किसान हितैषी सरकार है जो लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम आदमी के विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही है और यही कारण है कि प्रदेश में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार और श्री शिवराज ंिसंह चौहान मुख्यमंत्री बने हैं। विकास का यह क्रम मुंगावली पहुंचेगा और भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक मतों से मुंगावली में जीत दर्ज करेगी। श्री भूपेन्द्र सिंह एवं कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज मुंगावली विधानसभा के एक दर्जन से अधिक गावों में सघन जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की।