मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ने भरपूर मदद की

बड़वानी जिले के युवा अजीत सिंह ठाकुर ने वर्ष 2010 में इंजीनियरिंग की परीक्षा पास कीए पाँच वर्ष नौकरी के लिये भटकेए आज बड़वानी में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कम्पनी के सर्विस सेन्टर के मालिक हैं। अजीत को यहाँ तक पहुँचने में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ने भरपूर मदद की है। उन्हें एक करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए 12 लाख रुपये का सरकारी अनुदान देते हुए 75 लाख रुपये का ऋण बैंक से दिलवाया गया है।
आज अजीत महिंद्रा एण्ड महिंद्रा कम्पनी के अधिकृत सर्विस सेंटर का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं। इन्होंने बड़वानी में 16 नवंबर 2016 को सेंटर प्रारंभ किया था।
आज इस सर्विस सेंटर पर 16 युवा अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अजीत अपने इन युवा कर्मचारियों को हर महीने एक लाख रुपए से अधिक तनख्वाह दे रहे हैं। साथ ही प्रतिमाह 1ण्40 लाख रुपये की बैंक किश्त भी नियमित रूप से जमा करवा रहे हैं। पिछले वर्ष ही इन्‍होंने शुद्ध मुनाफे पर 27 हजार रुपये इन्‍कम टैक्स चुकाया है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply