मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी ने बीमारू व पिछड़े राज्य के कलंक से मुक्त कराकर विकास का नया पथ बनाया : गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

भोपाल। मध्यप्रदेश के जन जन के प्रिय , लाड़ले व यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को जन्मदिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व अनेकों शुभकामनाएं। आपका संपूर्ण जीवन संघर्षों में बीता, आपने हमेशा गरीब , कमजोर तबके का शोषण करने वालों के खिलाफ आवाज बुलंद की । आपका जीवन वर्तमान और भावी पीड़ी को प्रेरणा व शक्ति देता है।

5 मार्च 1959 के दिन एक छोटे से गांव के साधारण किसान परिवार में जन्में बालक ने बाल्यावस्था में ही दृढ़ संकल्पित होकर परिवर्तन का बीड़ा उठा लिया था। राष्ट्रीय सेवक संघ ने जिसके चरित्र में राष्ट्र भक्ति, अनुशासन, परिश्रम क् समाज की दशा व दिशा बदलने के गुण रोपित किए। भारतीय जनता पार्टी ने जिसकी नेतृत्व क्षमता पर विश्वास किया। उस महान व्यकित्व ने अपने संघर्ष, दूरदर्शिता व नेतृत्व शक्ति से 29 नवंबर 2005 को मुख्यमंत्री का पद संभाला।

जिसके बाद बीमारू व पिछड़े राज्य के कलंक से जूझ रहे प्रदेश ने विकास की गौरवशाली यात्रा आरंभ की। उस व्यकित्व को हम आज श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से जानते पहचानते है। श्री चौहान ने जीवन पर्यंत एकात्म मानवतावाद के सिद्वांत पर चलते हुए संपूर्ण प्रदेश के विकास में शरीर का हर एक कण व समय का हर एक क्षण अर्पित कर दिया।

श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कार्यशैली, प्रदेश के विकास के प्रति संकल्प एवं गरीबों तथा किसानों की जिंदगी बदलने की प्रतिबद्धता से जनमानस में विश्वास पैदा करने में सफल हुए। श्री चौहान द्वारा कई नवाचारों की शुरुआत की। जिसका अनुसरण देश के कई राज्यों ने किया।बेटियों व महिलाओं के उत्थान के लिए बेटी बचाओं अभियान, लाडली लक्ष्मी सहित कई योजनाएं बनाई गई।
किसान के चहुँमुखी विकास के लिये भावांतर भुगतान योजना, शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण, किसानों को दस घंटे बिजली और आज पिछले पांच वर्षों से कृषि विकास दर औसतन 20 प्रतिशत से अधिक साथ ही मप्र लगातार 5 कृषि कर्मण पुरस्कार पाने वाला राज्य बना है।

नागरिकों को समय पर सरकारी सेवाओं का लाभ दिलवाने के लिये लोक सेवा गारंटी अधिनियम की शुरुआत की गई। गरीबों के लिये मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, मजदूर सुरक्षा योजना, छात्रों के लिये मेधावी छात्र योजना, बुजूर्गों के लिये तीर्थ दर्शन योजना,गरीब बेटियों के लिये मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, नि:शुल्क दवाई एवं इलाज, सभी के लिये आवास, सीएम हेल्पलाइन और भी कई योजनाएं जिन्होंने आज प्रदेश की दशा व दिशा बदल कर रख दी है।

यह माननीय मुख्यमंत्रीजी की संवेदनशीलता व दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज हमारा प्रदेश विकास के हर आयाम पर कीर्तिमान रच रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी आपके जन्मदिन पर आपकी लंबी आयु , अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हुं। आप यूंही आपके नेतृत्व से हमें मार्गदर्शित करते रहें, व मध्यप्रदेश को विकास की नई उंचाईयों पर ले जायें ।आपके लंबे जीवन की ईश्वर से कामना करता हुं।

आपका भूपेन्द्र सिंह
(गृह एवं परिवहन मंत्री )

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply