भोपाल Update. (प्रदीप जायसवाल)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती अमृता राय के मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरें कोरी बेबुनियाद हैं। श्रीमती राय ने Update/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़ से चर्चा में कहा कि मेरा लोकसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। अमृता राय बोलीं- सब कोरी अफवाह है।
देश की जानी मानीं वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती राय ने अपनी फेसबुक वॉल पर इस संबंध में की गई टिप्पणी को दोहराया कि बचपन में कहावत सुनते थे कौवा कान ले गया। सुनकर ‘फलाने’ कौवे के पीछे दौड़ पड़े। अपने कान नहीं देखे। आजकल इस कहावत को चरितार्थ होते हुए देखती हूँ। मीडिया कौवा बन गया है और समाज अपने कान देखने की बजाय कौवे के पीछे दौड़ रहा है। कभी-कभी कौवा और समाज दोनों अफ़वाह के पीछे दौड लगा रहे हैं। और फिर अफ़वाह को सच मानकर सब दौड लगाने लग रहे हैं। अजीब दौर है !!
इसे ही कहते हैं post truth era ! अब ऐसी ही एक घटना इन दिनों मध्यप्रदेश में सुर्खियों में है। मीडिया कौवा बनकर मेरे चुनाव लड़ने की अफ़वाह फैलाने में लगी है। और समाज मुझसे पूछने की बजाय मीडिया ख़बर के पीछे भाग रहा है। कान देने और कान रखने में फ़र्क़ होता है भाई ! मगर हाँ… मैं जल्द आ रही हूँ। आपके बीच ही रहूँगी। प्रोपगैंडा के लिए नहीं, पब्लिक की सच्ची सोच सामने लाने के लिए। उन मुद्दों को लेकर आने के लिए जिन्हें मीडिया ने भुला दिया है।
आप मुझे देख सकते हैं हमारे नए कार्यक्रम पब्लिक एजेंडा के साथ। रोज़ाना रात ८ बजे। श्रीमती राय ने कहा कि जब कोई इरादा ही नहीं है, तो चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता।
updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.