पूरा मुलताई कहता है, मैं नहीं, मेरा काम बोलता है : दिनेश साहू

0 मुलताई क्षेत्र से टिकट के प्रबल दावेदार

भोपाल. बैतूल जिले की मुलताई विधानसभा क्षेत्र से एक युवक, जिसका नाम दिनेश साहू है. न कोई राजनीतिक आका है ना कोई सियासी गॉडफादर. बस, एक धुन है बीजेपी को लेकर. दिनेश साहू राजनैतिक आस्था की डुबकी लगाते हुए मुलताई क्षेत्र में लगातार सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते रहे. भले ही किसी बड़े नेता की नजर नहीं गई हो इस युवा पर. फिर भी साहू ने लगातार लोगों को बीजेपी से जोड़े रखने में खुद को समर्पित भाव से कदम दर कदम बढ़ाया. दिनेश साहू इस विधानसभा क्षेत्र के 188 में से ज्यादातर गांव घूम चुके हैं. मुलताई विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोक कल्याणकारी योजनाएं कितनी फायदेमंद है और उनका किस तरह लाभ आपको लेना चाहिए. दिनेश साहू ने यह भी बताया कि यदि आपको सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तो उसे लेने का तरीका क्या है, कहां किस वक्त किससे संपर्क किया जाए. विधानसभा चुनाव के इस दौर में दिनेश साहू इस समय भोपाल में डेरा डाले हुए हैं. बीजेपी मुख्यालय में वे तमाम बड़े नेताओं से मेल-मुलाकात कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह से लेकर प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी संगठन प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश चुनाव अभियान समिति के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने दिनेश साहू को भरोसा दिलाया है कि वे अपने क्षेत्र में इसी तरह मेहनत करें, पार्टी उनके साथ है. इधर, दिनेश साहू ने चर्चा करते हुए कहा कि भले ही मेरा कोई गॉडफादर नहीं हो राजनीति में, लेकिन क्या मुझे जनता की सेवा करने का हक नहीं है, तो फिर मैं क्यों नहीं विधायक प्रत्याशी हो सकता. साहू ने कहा कि मैं इसी सिलसिले में इस समय बीजेपी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं के सामने अपनी बात रख रहा हूं और मैंने संकल्प लिया है कि पार्टी मुझे यदि टिकट देती है तो मैं इस क्षेत्र की जनता और क्षेत्र का विकास और सेवा करूंगा. पूरा मुलताई क्षेत्र कहता है, मैं नहीं,मेरा काम बोलता है. updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief