जबलपुर (UpdateMpCg.com)। मैं गर्व से कह सकता हूं की दुनिया का सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं कुशल संगठक श्री अमित शाह के रूप में हमारे पास है। साथ ही आप जैसे निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ताओं की ताकत के साथ हम प्रदेश में श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में चौथी बार एवं केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार सरकार बनाएंगें। यह बात पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने जबलपुर संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करते हुए कही।
श्री सिंह ने कहा कि जबलपुर मां नर्मदा का पावन तट और रानी दुर्गावती की कर्मभूमि के साथ रणभूमि भी रही है और हम सभी वीरांगना रानी दुर्गावती की वीर गाथा सुनते हुए हम सभी बड़े हुए हैं। रानी दुर्गावती ऐसी वीरांगना थी। जिन्होंने कभी अपने लक्ष्य से ध्यान ओझल नहीं किया और सिंहनी की तरह लड़ते हुए दुश्मनों को परास्त किया है। हमें उनसे प्रेरणा लेना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि महाकौशल और जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी का जो यह विशाल स्वरुप है, उसके लिए हमारे उन संगठनकर्ताओं का त्याग और तपस्या है। जिन्होंने विषम परिस्थितियों में पार्टी को खड़ा करने में अपना योगदान दिया है। स्वर्गीय श्री मनोहरराव सहस्त्रबुद्धे, श्री बाबूराव परांजपे, श्री चिंतामन साहू, श्री अंबिकेश्वर दुबे, दादा श्री ईश्वरदास रोहाणी ने जबलपुर में पार्टी का मजबूत गढ़ बनाने में इन्होने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। साथ ही हमारे बीच वरिष्ठ नेता श्री भगवतीधर बाजपेई, श्रीमती जयश्री बनर्जी, श्री रविनंदन सिंह, श्री सुरेश पांडे जैसे मार्गदर्शक हैं जिनका आशीर्वाद पार्टी संगठन को हमेशा मिलता रहा है।