प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन 27 मई को भोपाल में
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के उपलब्धियों से भरे बेमिसाल चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश में 11 जून तक विशेष संपर्क अभियान चलेगा। जिसकी शुरूआत 27 मई को भोपाल में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन से होगी। केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री श्री एम.जे. अकबर 27 मई को भोपाल में पूर्वान्ह 10.30 बजे होटल पलाश में सेवानिवृत्त न्यायाधीश, सेवानिवृत्त अधिकारियों, साहित्य कला, संस्कृति, लोक कला, खेल, उद्योग जगत के साथ वरिष्ठ पत्रकार, किसान नेताओं से संवाद करेंगे।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की उपलब्धियों और राज्य सरकार के जनकल्याण के कार्यक्रमों पर संवाद में भाग लेने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, निगम, बोर्ड अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी जिला केन्द्रों पर पहुचंकर प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ को सियासत की धुरी बनाकर जहां समाज को नई दिशा दी है, वहीं पिछले वर्षों में व्याप्त हताशा के अंधकार को दूर कर विकास की गाथा लिखी है। देश में सकारात्मक वातावरण बनाया है।
श्री लुणावत ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने जनविश्वास अर्जित किया है। जहां विश्वास बढ़ता है, अपेक्षाएं भी बढ़ती है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरी है। जनता को मोदी जी से उम्मीदें है और जनता ने नोटबंदी, जीएसटी जैसे सुधारों को सफल बनाया है। जिससे लगता है कि मोदी जी का करिश्मा बरकरार है।
महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष 28 मई को विजय संकल्प सम्मेलन और रैली में होंगी शामिल
सम्मेलन और रैली की तैयारियो को लेकर बैठक संपन्न
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा 28 मई को मुख्यमंत्री निवास श्यामला हिल्स में आयोजित होने वाले विजय संकल्प सम्मेलन और वाहन रैली की तैयारियों को लेकर आज प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में बैठक संपन्न हुई। मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता ऐलकर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 28 मई को प्रातः 10.30 बजे लालघाटी से आरंभ वाहन रैली का नेतृत्व मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विजया राहटकर करेगी। वाहन चालक महिला के सिर पर हेलमेट अनिर्वाय होगा। पालिटेक्निक चैराहा, नानके पेट्रोल पंप, पंचशील नगर, प्रगति पेट्रोल पंप होते हुए रैली पं. दीनदयाल परिसर पहुंचेगी।
प्रदेश कार्यालय में जिलो से पधारी बहनें जिला अध्यक्षों की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा करेगी। बाद में बहनें मुख्यमंत्री निवास पहुंचेगी जहां विजय संकल्प सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
बैठक में श्रीमती लता ऐलकर, श्रीमती माया नारोलिया, श्रीमती सुषमा आर्य, श्रीमती सुषमा जैन, सुश्री श्रेष्ठा जोशी, श्रीमती हंसकुंवर राजपूत, श्रीमती वंदना जाचक, श्रीमती बृजुला सचान, श्रीमती आशा सेंगर सहित अन्य बहनों ने भाग लिया।
हाकिम सिंह आंजना पार्टी के सभी पदों और
प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह के निर्देश पर उज्जैन ग्रामीण के हाकिम सिंह आंजना को पार्टी ने सभी पदों और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के लिए किसानों का सम्मान और उनका कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता पर है, इसीलिए हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान दिन रात बिना थके, बिना रुके रोज किसानों के लिए नई योजनाएं बनाते हैं और उनका क्रियान्वयन कराने के लिए पूरे प्रदेश में अपने प्रवास करते हैं।
ऐसी पार्टी में किसानों के प्रति इस प्रकार की घटिया सोच रखने वाले व्यक्ति के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता।
पिछड़े वर्ग की आबादी से पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पौने
चार लाख कार्यकर्ता संवाद करेंगे: कुशवाह
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मध्यप्रदेश में 92 जातियों, उपजातियों में विभाजित पिछड़े वर्गो की तीन करोड़ पचहत्तर लाख आबादी से संपर्क और संवाद करने के लिए 3 लाख 59 हजार मोर्चा कार्यकर्ता की फौज को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम बनाया है। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत सिंह कुशवाह ने बताया कि प्रदेश के सभी 56 संगठनात्मक जिलों में हर जिला कार्यसमिति के 30 सदस्यों को जिला स्तर पर चिन्हित किया जा चुका है और पिछड़ा वर्ग से संपर्क और संवाद की ताना बाना बुना जा रहा है। इसी तरह प्रदेश के 838 मंडलों में प्रति मंडल 21 सदस्यों को मिलाकर 17598 सदस्य नामित किए गए है। पिछड़ा वर्ग समुदाय मोर्चा ने प्रदेश के 65200 मतदान केन्द्रों में प्रति केन्द्र 5 कार्यकर्ता तैनात किए है। साथ ही मोर्चा के आईटी और सोशल मीडिया टीम के कार्यकर्ताओं को पिछड़ा वर्ग समुदाय से घर-घर जाकर जनसंपर्क और जनसंवाद का सिलसिला आरंभ किया जा रहा है। पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मोदी सरकार के सफल 4 वर्षो और प्रदेश में श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार की 14 वर्षो की उपलब्धियों पर चैपाल चर्चा का कार्यक्रम बनाया है।
श्री कुशवाह ने बताया कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिले, मंडल, मतदान केन्द्र तक की संरचना सत्यापन करने के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता की उपलब्धता और फोन संपर्क सुलभ बनाया जा चुका है। मोर्चा पिछड़ा वर्ग के स्तरोन्नयन सशक्तिकरण के लिए श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के इजीशिएटिव को घर-घर पहुंचा रहा है। कुशवाह समाज मोदी सरकार द्वारा दी गयी उपलब्धियों और राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को अमली जामा पहनाकर स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका परिभाषित करेगा।
शोक संवेदना व्यक्त
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ मंत्री श्री गोपाल भार्गव के पिताजी श्री शंकरलाल भार्गव का आज प्रातः सागर के अस्पताल में दुखद निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार गढ़ाकोटा पथरिया रोड़ स्थित मुक्तिधाम में संपन्न हुआ। मुखाग्नि उनके पुत्र श्री गोपाल भार्गव ने दी।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री अतुल राय ने श्री शंकरलाल भार्गव के निधन पर शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है। गढ़ाकोटा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के समय मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ मंत्री श्री जयंत मलैया, वरिष्ठ नेता श्री रामकृष्ण कुसमरिया, विधायक श्रीमती पारूल साहू, महापौर श्री अभय दर्रे, श्री महेश कोरी, श्री मुकेश जैन ढाना सहित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह भदौरिया, श्री विनोद गोटिया, श्रीमति रंजना बघेल, सुश्री उषा ठाकुर, श्री रामलाल रौतेल, श्री प्रदीप लारिया, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री रामेश्वर शर्मा, श्री विजेश लुणावत, श्री जीतू जिराती, प्रदेश महामंत्री श्री अजयप्रताप सिंह, श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री मनोहर उंटवाल, श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रीमति संपतियां उइके, श्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह, श्रीमति कृष्णा गौर, श्री कन्हईराम रघुवंशी, श्री बुद्धसेन पटेल, श्री सरतेन्दु तिवारी, श्री रघुनाथ भाटी, श्री पंकज जोशी, सुश्री कविता पाटीदार, श्री ऋषिसिंह लोधी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय, प्रदेश प्रवक्ता व सांसद श्री आलोक संजर, प्रो. चिंतामणि मालवीय, श्री रजनीश अग्रवाल, श्री नागरसिंह चौहान, सुश्री राजो मालवीय, श्री हिदायतुल्लाह शेख, श्री राहुल कोठारी, श्री उमेश शर्मा, श्री राजपाल सिंह सिसोदिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री संजय गोविन्द खोचे, श्री उदय अग्रवाल एवं श्री सर्वेश तिवारी ने श्री शंकरलाल भार्गव के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
–