भोपाल : 16 फरवरी, 2018. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2018-19 में ई-उपार्जन में किसानों के पंजीयन कार्य की तिथि को बढ़ाया है।अब किसान समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के लिये 22 फरवरी तक पंजीयन करवा सकेंगे। पूर्व में पंजीयन की अंतिम तिथि 15 फरवरी नियत की गई थी। इस दौरान सर्वर डाउन होने के कारण कुछ किसान पंजीयन नहीं करवा पाये थे। पंजीयन तिथि बढ़ाये जाने के निर्णय की जानकारी जिला कलेक्टरों को दी गई है।(UpdateMpCg.com)