भोपाल, 01 फरवरी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरूण यादव ने वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली द्वारा आज प्रस्तुत आम बजट वर्ष-2018 को किसान, गरीब, मध्यमवर्गीय, महिलाओं, कर्मचारियों, बेरोजगारों और नौजवानांे के लिए हताशाजनक बजट बताते हुए कहा कि यह बजट राजनैतिक जुमलों के बाद अब आंकड़ों के जुमलों से देश को ठगने वाला बजट है। इससे राजकोषिय अनुशासन भी प्रभावित होगा। श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरियां देने का वायदा किया था, जिसे घटाकर वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली ने इस बजट में 70 लाख ‘‘नौकरियां पैदा करने’’ का वायदा किया है, जो मोदी सरकार के झूठ-फरेब का सीधा प्रमाण है।