‘रहस मेले’ की दी जानकारी
भोपाल : 15 फरवरी, 2018.
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से गुरूवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने राज भवन में सौजन्य भेंट की। श्री भार्गव ने राज्यपाल को 22 से 26 फरवरी तक सागर जिले के गढ़ाकोटा तहसील मुख्यालय पर आयोजित किये जा रहे लोक-कला, संस्कृति एवं जन-कल्याण की त्रिवेणी संगम वाले ‘रहस मेले’ की जानकारी दी।यह मेला 213 वर्षों से निरंतर “महाराजा मर्दन सिंह जूं देव” के राज्याभिषेक की याद में बसंत पंचमी से होली के मध्य आयोजित किया जाता है। पाँच दिवसीय इस मेले में राज्य शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं से स्थानीय नागरिकों को लाभान्वित किये जाने के साथ, स्थानीय लोक कला संस्कृति पर आयोजित कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है।(UpdateMpCg.com)