इंदौर. अलीराजपुर जिले में स्टेट हाईवे पर देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक गड्ढे में गिर गया। इस हादसे में 8 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आठ मजदूर जख्मी हो गए। मरने वालों में दो बच्चे और एक महिला शामिल है। गंभीर रूप जख्मी कुछ लोगों को अलीराजपुर के एक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है। हादसे की वजह ट्रक का ओवरलोडेड होना बताया जा रहा है।
खंडवा-वडोदरा स्टेट हाईवे पर अकलू गांव के आउटर पर मंगलवार देर रात ये हादसा हुअा। ट्रक में सवार 16 में से 8 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ घायलों को आलीराजपुर भेजा गया।
मृतकों में सुरसिंह, रमा, शेरसिंह, दीवलिया, आमरिया, सेठिया, कितलिया और घुघरी के तौर पर की है। ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. (UpdateMpCg.com)