भोपाल, 28 जनवरी 2018। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा है कि विंध्य की धरती में सरकार के दावे के बावजूद डकैतों के आतंक से लोगों में दहशत है। पिछले तीन माह में अपहरण की तीन और बलात्कार की एक घटना हो चुकी है। हाल ही में गणतंत्र दिवस की पूर्व रात्रि में रीवा जिले में कटाई गांव में एक किसान का अपहरण किया गया वहां एक दलित महिला के साथ डकैतों ने बलात्कार भी किया है। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री से तत्काल इस मामले में कदम उठाने और विंध्य क्षेत्र को डकैतों से मुक्त कराने की मांग की है।