विदेश अपडेट… इमरान खान आज लेंगे PM पद की शपथ

इस्लामाबाद: क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान आज बतौर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शपथ लेंगे. इससे पहले नेशनल असेंबली ने पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में इमरान को चुना. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने 176 सीटें जीती, जबकि उनके विरोधी पाकिस्तान मुस्लिम लीग(नवाज) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को केवल 96 वोट मिले. बिलावल भुट्टो जरदारी की अगुवाई वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी), जिसके पास 54 सीटें हैं, के मतदान में हिस्सा नहीं लेने के फैसले के बाद 15वीं नेशनल असेंबली में चुनाव महज एक औपचारिकता रह गई थी. क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंच चुके हैं. लाहौर में सिद्धू ने कहा कि खिलाड़ी और कलाकार दूरियां (देशों के बीच) मिटा देते हैं. यहां पाकिस्तानी लोगों के लिए प्यार का संदेश लेकर आया हूं.

updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply