


JAIHIND NEWS Hindi Daily:
रायसेन, सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा बुधवार को ग्राम पंचायत हिनोतिया महलपुर में 49.14 लाख रू से निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणा को संबोधित करते हुए इस नए भवन के बन जाने से ग्रामीणों को अब और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि मरीजों कों ग्रामीण क्षेत्रों में ही त्वरित उपचार मिले, इसके लिए लगातार स्वास्थ्य सेवाओं तथा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यो तथा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, श्री राकेश शर्मा तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे। JAIHIND NEWS Hindi Daily :
अपर कलेक्टर ने जिला जेल का किया निरीक्षण
रायसेन, कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा के निर्देशानुसार बुधवार को अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार द्वारा ग्राम पठारी स्थित जिला जेल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जिला जेल में कैदियों के बैरक का निरीक्षण किया। साथ ही कैदियों की संख्या, भोजन व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण आदि के बारे में जानकारी लेते हुए जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
JAIHIND NEWS Hindi Daily :


कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने हरसिली में उद्यानिकी खेती का लिया जायजा
रायसेन, कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा ने बाड़ी विकासखण्ड के ग्राम हरसिली में प्रगतिशील किसानों द्वारा उन्नत तकनीक से की जा रही उद्यानिकी खेती का जायजा लिया। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने प्रगतिशील किसानों के खेतों का भ्रमण कर टमाटर की खेती वा बागवानी देखी। उन्होंने उपस्थित उद्यानिकी व कृषि अधिकारियों से क्षेत्र में टमाटर सहित उद्यानिकी खेती के रकबे, निर्यात क्षेत्रों, किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलने आदि के बारे में जानकारी ली।
You must be logged in to post a comment.