विशेष अपडेट… एक पत्र आदिवासी साथियों के लिए

अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर एक पत्र आदिवासी साथियों के लिए
0 श्रीमती आरती राजा दुबे-देवरी विधानसभा

प्रिय साथियों

आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामना

वैसे, तो कोई विशेष दिन नहीं है आपके प्रति सम्मान प्रकट करने का ,लेकिन फिर भी यह पत्र आपके लिए इसलिए लिख रही हूं ताकि उस दुनिया के लोगों को आपकी महत्ता से परिचय करा सकूं जिससे संभवतः वे अनभिज्ञ हैं।
शायद मैं भी वनवासी समुदाय के इस धरती , इस समाज और इस देश के प्रति समर्पण से अनभिज्ञ रहती , अगर मैं आपके लाड़ले राजा दुबे की पत्नी न होती तो ? लेकिन उनके जीवन के चंद वर्षों के साथ में मैंने जाना ,वनवासी साथियों के जीवन के रूप में। मेरे दाम्पत्य जीवन के चंद वर्षों में मैंने अपने पति की अंतिम सांस तक आप सभी के बारे में ही सुना ,आपके जीवन को सुधारने के लिए उनके जज्बे को जाना , उनके मन में हर पल आपकी चिंता को महसूस किया।
उनके साथ में मैंने जाना कि किस प्रकार आप सब इस देश की वन संपदा के रक्षक हैं। किस प्रकार आपके ही कारण धरती पर पेड़ बचे हैं। किन विषम परिस्थितियों से जूझते हुए आप सब अपना जीवन गुजारते हैं। इन सबके बावजूद ह्रदय से मजबूत और चेहरे पर अद्भुत शांति और धैर्य की प्रतिमूर्ति रहते हैं। आपको समानता के अधिकार , समाज में उच्चतम स्थान दिए जाने की ही एक कोशिश थी सागौनी का शिव धाम। यह आप सबके ही सपने थे जो राजा जी ने अपनी आंखों में संजोये।
पिछले साल राजा जी के जाने से अनायास ही सब कुछ बिखर गया था। मेरे लिए, मेरे परिवार के लिए। लेकिन मुझे संबल मिला, सबसे पहले आप सबसे ही। आप सबने मुझे अपने परिवार की बहू ,बेटी की तरह संभाला, आशीष दिया। सच बताऊं तो अपने परिवार से बाहर निकलकर जब आप सबके बीच गई तो लगा कि आपके सपनों के लिए जीना है। उन सपनों के लिए जीना है जो राजा जी ने आपके लिए देखे थे। लगातार जनसम्पर्क करते हुए आप लोगों के परिवार के ही एक सदस्य हो गई हूं। अब जाकर समझ आया कि आखिर राजा जी को अपने केसली -देवरी क्षेत्र के वनवासी साथियों से इतना लगाव क्यूं था। आप लोग हैं ही सम्मान और लगाव के प्रतीक।
अब राजा जी नहीं हैं , सो जिम्मेदारी मेरी है। उनके सपनों को पूरा करने की कोशिश करने की जो उन्होंने आप सब वनवासी परिवारों के लिए देखे थे। मुझे यह नहीं पता कि मैं उन सपनोंको पूरा कर पाउंगी या नहीं। लेकिन आपके साथ संबल से मुझे इतना यकीन है कि मैं अपनी कोशिश में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी।
एक बार फिर आप सभी को आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामना

updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply