नमकीन और सफाई में नम्बर वन इन्दौर में बढ़ रहा गुलाब उत्पादन
भोपाल : 07 फरवरी 2018. इंदौर के नमकीन जहाँ देश-प्रदेश की सीमा लांघ विदेशों में भी लोकप्रिय हो रहे हैं। इस वर्ष इन्दौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर भी रहा है। अब इंदौर गुलाब उत्पादन में भी नई पहचान बना रहा है। इंदौर के आसपास 20 से अधिक पॉली हाउस में गुलाब की खेती की जा रही है। वेलेंनटाईन-डे पर औसतन एक करोड़ रुपये से अधिक के गुलाब इंदौर शहर में बिकते हैं, जिनकी पूर्ति इन्हीं पॉली हाउस से की जा रही है। इससे लोगों को बेहतर गुलाब मिलने के साथ किसानों की आय में भी 10 गुना तक की वृद्धि हुई है। इंदौर में पहले गुलाब के फूल पुणे से लाये जाते थे। अब इंदौर स्वयं फूलों के बड़े बाजार के रूप में स्थापित हो रहा है।