*सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई द्वारा कल गुरुवार को भोपाल जिला न्यायालय में विशेष न्यायाधीश की अदालत में संविदा शिक्षक वर्ग -दो-2011 घोटाले को लेकर प्रस्तुत चालान में केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती के नाम का उल्लेख किया है,किन्तु उन्हें “क्लीनचिट” दे दी है….यदि नाम है तो क्लीनचिट कैसे*?
*हमें अफसोस है कि कांग्रेस ने ही सीबीआई जांच की मांग की थी,अब हमारी ही मांग है कि व्यापमं घोटाले की जांच “होमगार्ड” को सौंप दी जाए…*
*के.के.मिश्रा*
*मुख्य प्रवक्ता*MPCC(UpdateMpCg.com)