संत शिरोमणि महाराज रविदास जयंती,जिलों में समन्वयक तैनात

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज कैरो ने बताया कि संत रविदास जयंती 31 जनवरी से 14 फरवरी तक प्रदेश के सभी 56 संगठनात्मक जिलों में जयंती के आयोजन किए जायेंगे और संत की वाणी जन-जन तक पहुंचाने के लिए भजन संध्या, सभाएं एवं गोष्ठियां आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि कोलारस और मुंगावली विधानसभा क्षेत्रों में संत रविदास जयंती का आयोजन मंडल स्तर तक आयोजित किया जायेगा तथा संत महाकवि के कृतित्व पर पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश डालेंगे।

श्री कैरो ने बताया कि संत शिरोमणि महाराज रविदास जयंती का हर जिले में सफल आयोजन के लिए सभी जिलों में समन्वयक तैनात कर दिए गए है जो निर्दिष्ट जिला मुख्यालय पर पहुँच चुके है। भोपाल जिला नगर में लक्ष्मीनारायण शिल्पी, भोपाल जिला ग्रामीण श्री रामप्रकाश वंशकार, रायसेन में श्री भगवान अहिरवार, विदिशा डॉ. राधेश्याम आनंद, सीहोर श्री भूपेन्द्र केसरी, राजगढ़ श्री गंगाराम घोसरे, श्योपुर श्री सुभाष जाटव, मुरैना श्री ओपी आर्य, भिण्ड श्री मुकेश जाटव, ग्वालियर नगर श्री कमलेश सुमन, ग्वालियर ग्रामीण श्री चेतराम कंसोटिया, दतिया श्री राजू पलैया, शिवपुरी श्री दिलीप वाल्मीकि, गुना श्री मुकेश कलावत, अशोकनगर श्री सुरेश राजे, सागर डॉ. विनोद पंथी, टीकमगढ़ श्री एस.एल. वर्मा, छतरपुर श्री वृंदावन सुत्रकार, दमोह श्री भगवती जाटव, पन्ना श्रीमती सोनाबाई अहिरवार, रीवा श्री अर्जुन सिंह चौहान, सतना श्री राजेश गोले, सीधी श्री केमला प्रजापति, सिंगरौली श्री रामस्वरूप शुक्रवारे, शहडोल श्री कृष्णा चौधरी, अनुपपुर श्री मोंजीलाल चौधरी, उमरिया श्री जोगेश समुन्दरे, जबलपुर नगर श्री ताराचन्द बावरिया, जबलपुर ग्रामीण श्री महेन्द्र पासी, कटनी श्री विष्णु भारती, डिंडोरी श्रीमती उमा मोहबिया, मंडला श्री अजय मेश्राम, बालाघाट श्री राजेश डेहरिया, सिवनी श्रीमती ज्योति डेहरिया, नरसिंहपुर श्री शंकर चौधरी, छिंदवाड़ा श्री प्रवीण मेश्राम, होशंगाबाद श्री सर्वोदय अहिरवार, हरदा श्री दीपक बस्तवार, बैतूल श्री मनीष निशोद, इंदौर नगर श्री चन्द्रशेखर मालवीय, इंदौर ग्रामीण श्री विजय सिंह बिल्लोरिया, खण्डवा श्री जगदीश रोकड़े, बुरहानपुर श्री चन्द्रशेखर भाल्से, खरगौन श्री भगवती शिन्दे, बडवानी श्री सुरेन्द्र सिंह साढ़े, अलीराजपुर श्री अमनसिंह भिण्डे, झाबुआ श्री रजनीश मालवीय, धार श्री बाबूलाल सिरसिया, उज्जैन नगर डॉ. ईश्वर बोराना, उज्जैन ग्रामीण श्री प्रभुलाल जाटवा, शाजापुर श्री विक्रम सिंह गोन्दिया, आगर श्री ओमप्रकाश मोहने, देवास श्री गोपाल जाटव, रतलाम श्री प्रताप करोसिया, मंदसौर श्री रामसिंह सोलंकी और नीमच श्री भगवतीलाल सुरावत को जयंती के समारोह के समन्वय नियुक्त किए गए है।

मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज कैरो संत रविदास जयंती 31 जनवरी को देवास और इंदौर में आयोजित संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर सामाजिक समरसता के विस्तार में संत कवि के साहित्यिक अनुशीलन की आवश्यकता रेखांकित की जायेगी।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply