भोपाल. राज्य मानवाधिकार आयोग ने भोपाल शहर में पॉलीथिन का उपयोग नहीं थमने पर अपनी नाराजगी जताई है. जबकि, महिला एवं बाल विकास विभाग में हुए ढाई करोड़ के मानदेय घोटाले में शामिल दोषियों के खिलाफ अब तक FIR दर्ज नहीं होने पर उसने अपनी नाखुशी जाहिर की है. इस संबंध में आयोग ने संबंधित आला अफसरों को ताकीद करते हुए तय समयावधि में रिपोर्ट तलब की है.