– समरसता कुम्भ 2018,
– आज से सह सर कार्यवाह देंगे आयोजन में सक्रिय भागीदारी
रायसेन/भोपाल. समरसता कुंभ की मैराथन तैयारियां शुरू हो गई है. हर स्तर पर उत्साही कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. सोमवार को समरसता में बेटियों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराते हुए शहर में वाहन रैली निकाली. भगवा पताका एवं पगड़ी पहने बेटियां हिन्दुत्व शौर्य का प्रदर्शन करते हुए शहर के निकली. शहर में अनेक स्थानों पर वाहन रैली का फूल बरसाकर स्वागत किया गया.
समरसता कुंभ के लिए जिला से लेकर ग्राम तक हर स्तर की इकाई आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है. घर–घर आमंत्रण के साथ पंजीयन, रैली व प्रचार के अलावा आयोजन के लिए प्रस्थान की फाइनल रूपरेखा बना ली गई है. जिले में कुल 120 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां से वाहनों का काफिला रायसेन के लिए रवाना होगा. इन चिन्हित स्थानों पर तक लोगों को सुबह 8 बजे तक पहुंचना है, जहां से करीब 8.30 बजे वाहन रवाना होंगे. रायसेन शहर में 11 बजे तक सभी काफिले पड़ावों पर पहुंच जाएंगे. जहां तीनों पड़ावों से 12 बजे एक साथ कलश यात्रा एवं समरसता रैली प्रारंभ होगी. रैली और आयोजन को कवर करने के लिए 3 ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की गई है.
तीन बड़ी बैठकें लेंगे सुरेश सोनी
समरसता कुंभ के मुख्य वक्ता आरएसएस के सह सर कार्रवाई सुरेश सोनी आज से ही आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे. वह आज दोपहर रायसेन पहुंच जाएंगे. इसके पश्चात वह तीन महत्वपूर्ण बैठकें लेगें. जिसमें सभी समाजों के 50 प्रतिनिधियों, शिक्षकों एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों की बैठक शामिल हैं. इन बैठकों में आयोजन की फाइनल तैयारी पर चर्चा होगी.
— झलकियां–—
– हाथों में भगवा पताका लेकर सड़कों से गुजरी मातृशक्ति
– आज तीन बड़ी बैठक लेगें सुरेश सोनी
– जिले के 120 स्थानों से आयोजन में शामिल होने रवाना होंगे जत्थे
– शहर के बाहर तीनों पड़ावों पर बांटे जांएगे 50 हजार भोजन के पैकेट
– तीनों पड़ावों से 12 बजे एक साथ शुरू होगी कलश यात्रा एवं समरसता रैली
– तीन ड्रोन कैमरे करेंगे तीनों रैलियों को कवर, आयोजन स्थल पर होगा प्रसारण(UpdateMpCg.com)