मप्र मंत्रिमंडल विस्तार में आधा दर्जन नए मंत्री होगें शामिल। फ़िलहाल सुदर्शन गुप्ता, गोपीलाल जाटव, नारायण सिंह कुशवाह का मंत्री बनना लगभग तय। मंत्री कुसुम मेहदेले और हर्ष सिंह की हो सकती है छुट्टी। वर्तमान पॉच में से तीन राज्य मंत्री होंगे कैबिनेट में प्रमोट।शाम 8:00 बजे तक शपथ लेने वाले मंत्रियों को भेज दी जाएगी अधिकारिक सूचना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की राजभवन में सौजन्य मुलाक़ात । शपथ समारोह में सिर्फ ३०० लोग आमंत्रित।