भोपाल 28 जनवरी 2018। सेवा संस्था द्वारा गौरक्षा अभियान के तहत आज रात्री रायसेन रोड पर सडक पर घुम रही गौमाताओं के सिंग पर रेडियम लगाकर भोजन ग्रहण कराया। सेवा संस्था के अध्यक्ष एवं सिन्धु सेना प्रमुख दुर्गेश केसवानी ने बताया कि गौरक्षा और सडक दुर्घटना से बचने का एक अनूठे प्रयास से लगातार लोग जुड रहे है। दुर्गेश केसवानी ने इस अवसर पर गौरक्षा के लिए सकल्पित होने का आव्हान करते हुए कहा कि गौवंश पर हमारी लगातार उपेक्षा से गौमाता घरों से सडकों पर आ जाती है। आवश्यकता है कि हम गौरक्षा पर ध्यान दें और अपनी शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, आर्थिक एवं धार्मिक स्थिति की परिपुष्ट बनाने के लिए इस दिशा में कुछ ठोस कदम उठाये। इस अवसर पर शिव ईशरानी, नरेश लखानी, अनिल मोटवानी, रवि बजाज, कैलाश पण्डा, रवि बचेचा, नरेश यादव, यश कुमार सहित अनेक लोगों ने गौमाता की सेवा किया.