सोयी हुई कुम्भकर्णी सरकार को जगायें : कमलनाथ

भोपाल. सरकार में अपनी फ़सल बेचने के लिये भीषण गर्मी में किसान मंडीयो में हो रहा परेशान…
मंडी में लगी हुई है लंबी – लंबी लाइनें….अव्यवस्था का आलम….तुलाई के इंतज़ार में किसान हो रहा परेशान….
तीन – चार दिन में आ रहा है नंबर….
एक सप्ताह में दो किसानो की मौत….
शिवराज सरकार किसानो की परेशानी से बेख़बर….विकास यात्राओं व घोषणाओं में व्यस्त…
कांग्रेसजनो को निर्देश मंडी पहुँचकर , किसानो के पक्ष में ,इस कुंभकर्णी नींद में सोयी शिवराज सरकार को जगाने के लिये प्रदर्शन करे , ताकि किसानो की आवाज़ इस किसान विरोधी सरकार तक पहुँच सके.
——————————

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply