सोशल अपडेट… ‘मिलन’ संग हरियाली उत्सव की धूम

भोपाल। ‘‘मिलन’’ नार्मदीय ब्राहम्ण सामाजिक संस्था की महिला मंडल इकाई द्वारा हरियाली उत्सव का आयोजन किया गया। सीहोर रोड स्थित राधा दी ढाणी में आयोजित इस उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ नर्मदाष्टक वाचन से किया गया। तद्परान्त विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी, जिसमें लगभग 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली 35 महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में हरियाली क्वीन प्रतियोगिता के अंतर्गत श्रीमती मोनिका चौरे, श्रीमती स्वाति चौरे, श्रीमती अर्चना उपाध्याय, श्रीमती संध्या शर्मा को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती शालिनी बडोले द्वारा स्वरचित निमाड़ी कविता सुनाई गयी। अंत में आभार प्रदर्शन श्रीमती ज्योति पहारे द्वारा किया गया।

updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply